गड्ढे से बचने डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार बस, 18 जख्मी

कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में ग्राम रापड़िया के पास सड़क के गड्ढे से बचने में अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार बस पलटने से दहशत फैल गई। बस पहले एक डिवाइडर से टकराई थी। बस में 40 बाराती सवार थे, इनमें 18 लोग जख्मी हुए हैं। हादसा होते ही लोगों ने कांच फोड़कर बारातियों को बस से निकाला। सभी को अस्पताल भेजा गया, जहां इनमें से कुछ को मामूली इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। 



खिरकिया, हरदा निवासी हरगोविंद सिंह बघेल के बेटे प्रणय सिंह की बारात मंगलवार को गंजबासौदा पहुंची थी। शादी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बुधवार सुबह कुछ बाराती जय दुर्गे ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी47 पी-0117 से हरदा लौट रहे थे। एएसपी संजय साहू ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे बस भोपाल-इंदौर बायपास पर ग्राम रापडिय़ा स्थित मुख्य मार्ग पर पहुंची। ड्राइवर ने अचानक संतुलन खो दिया और तेज रफ्तार बस सड़क पर पलट गई। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड