ढाई डिग्री गिरा रात का पारा, 4 दिन बाद और बढ़ सकती है ठंड

 राजधानी में तापमान में उतार-चढ़ाव का दाैर जारी है। गुरुवार काे जहां रात के तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, वहीं दिन के तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ। ऐसे में रात का तापमान 17 से घटकर 14.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।


यह सामान्य से एक डिग्री अधिक था। इसके उलट दिन के तापमान में इजाफा हुआ और तापमान 27.2 डिग्री से बढ़कर 28.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था। माैसम वैज्ञानिकाें का अनुमान है कि तापमान में उतार-चढ़ाव का यह दाैर अभी जारी रहेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड