2013 के पुलिस भर्ती घोटाले में 31 आरोपी दोषी करार, सजा का ऐलान 25 नवंबर को

व्यापमं की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में गड़बड़ी करने वाले सभी 31 आरोपियों को अदालत ने दोषी माना है। सीबीआई की विशेष अदालत इस मामले में सजा का ऐलान 25 नवंबर को करेगी। विशेष न्यायाधीश एसबी साहू ने तब तक सभी आरोपियों को सेंट्रल जेल भेजने के आदेश दिए।2013 में हुई पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पर एफआईआर दर्ज होने के कुछ समय बाद, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर व्यापमं से जुड़े मामलों की जांच एसटीएफ से लेकर, सीबीआई को सौंप दी गई थी। सीबीआई ने इस केस में 31 लोगों को आरोपी बनाया था। इस मामले में गवाही 2014 में शुरू हुई थी, जो 5 साल चलीसीबीआई की विशेष अदालत ने व्यापमं की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा- 2016 में फर्जी परीक्षार्थी के तौर पर शामिल होने वाले आरोपी शिवरतन सिंह तोमर को 7 साल की जेल और 6 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। इसी मामले के एक और आरोपी जुगराज सिंह गुर्जर को अदालत ने 28 फरवरी 2019 को फरार घोषित कर दिया था। यह सजा बुधवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव ने सुनाई


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड