संदेश

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

चित्र
  अजय राज केवट अटल स्वर विचार।   मुंगावली,दिनाक 28/08/22 को शाम तकरीबन 4 बजे स्वदेश शर्मा बंसल न्यूज रिपोर्टर, स्वदेश न्यूज पेपर, श्रम जीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष, जिला स्तरीय अधिमान्न्य पत्रकार के बड़े भाई संतोष शर्मा पर दशरथ यादव बाबू यादव ,जगदीश यादव ,राजेंद्र यादव ,भगत यादव, प्रेम सिंह यादव, रमेश यादव ,रामेश्वर यादव ,आनंद साहू ,आदि ने जानलेवा हमला किया जैसे तैसे वह वहां से जान छुड़ा कर भाग गए और अपने भाई स्वदेश शर्मा जो कि सिंधिया का कवरेज कर रहे थे को और अपने दूसरे छोटे भाई मनोज शर्मा को बुलाया और आरोपियों से पूछने गए कि आपने इस तरीके का जानलेवा हमला क्यों किया साथ ही साथ थाना प्रभारी मुंगावली जिला अशोकनगर को भी सूचित किया और कहा कि हमारी जान खतरे में है हमें सुरक्षा के लिए फोर्स मुहैया कराई जाए मौके की नजाकत थाना प्रभारी मुंगावली को बता दी गई थी फिर भी कोई फोर्स ना भेजकर सिर्फ एक कॉन्स्टेबल घटनास्थल पर भेजा गया जो कि मूकदर्शक बनकर वीडियो बनाता रहा । दशरथ यादव के साथ उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर पूर्व नियोजित ढंग से हथियार से लैस होकर इन तीनों भाइयों पर और बीच-बच...

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

चित्र
  राजेन्द्र सिंह राजपूत प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस    भोपाल,कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स द्वारा विकसित कॉलोनी रिदम पार्क जिसको सुंदर आवास सुखद निवास के नाम से मशहूर और प्रचार प्रसार कर बाहर से आए हुए भोपाल में या फिर दूर जिनको पता नहीं है कि यह कॉलोनी डूब क्षेत्र में है । इस बिल्डर ने गुमराह कर प्लॉट बुक किए मकान बनवाए और बेचे भी पर रहवासियों को सुविधा के नाम पर ठेंगा दिखाया  आलम यह है कि 5 साल में लगभग 3 , 4 बार पानी भर चुका है जब मकान और प्लाट दिए थे तब बिल्डर्स ने कमिटमेंट किया था कि कॉलोनी में पानी नहीं भरने देंगे लेकिन आज पानी भर रहा है कहीं-कहीं तो मकानों में 6 फुट तक अंदर पानी चला गया है बाउंड्री वॉल के चारों तरफ रोड आरसीसी कंक्रीट तक धशक जाती हैं मकान से 10-15 फिट मात्र दूरियां रह जाती हैं यदि किसी कारण बस जमीन ज्यादा दशक जाए तो मकान भी ढह सकते हैं यह कॉलोनी गुंसी नदी के कैचमेंट एरिया में है लेकिन कानून के रखवाले द्वारा टीएनसीपी रेरा और एसडीएम डेवलपिंग परमिशन से पास  कॉलोनी कॉलोनाइजर और सेल्स टीम द्वारा उपभोक्ता को हमेशा पानी ना भरने का आश्वासन और...

जीना अब काफी मुश्किल हो रहा है...' Delhi पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल ने लगाई फांसी, छोड़ गई सुसाइड नोट

चित्र
   दिल्ली के पालम विहार में दिल्ली पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला का नाम सोनू है. वह वर्ष 2018 में दिल्ली पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुई थीं और इस समय उसकी तैनाती दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पीसीआर यूनिट में थी. फिलहाल, पालम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक कॉन्स्टेबल सोनू ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उन्होंने माता-पिता से माफी मांगी है और घटना के लिए किसी को दोष नहीं दिया है. मृतक कॉन्स्टेबल सोनू महावीर एंक्लेव में किराए के घर में रहती थीं. यहां उसने कुछ ही दिन पहले घर लिया था, जिस कारण पड़ोसियों से अभी जान-पहचान नहीं था.  वहीं, मृतक महिला कॉन्स्टेबल सोनू पिछले दो दिनों से ड्यूटी नहीं जा रही थी. बिना किसी सूचना के दो दिनों से अनुपस्थित चल रही सोनू के बारे में जब विभाग ने पता करने के लिए उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, तो उन्हें किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद वास्तविक स्थिति की जानकारी के लिए कुछ पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे. जहां कमरे का दरवाजा बंद था. ...

आम आदमी पार्टी में मिली बढ़त अंजली सिंह ने थामा आप का दामन

चित्र
    अरुण गुप्ता सीधी। अटल स्वर विचार। आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब के लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों के कारण पार्टी का काफिला दिन-प्रतिदिन बड़ा होता जा रहा है. पार्टी को शानिवार को एक बड़ी बढ़त मिली, जब सीधी जिलों के कई बड़े नाम आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है बीते शनिवार को सीधी की चर्चित युवा समाजसेवी अंजली सिंह एडवोकेट ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है इस दरमियान नितिन सिंह बघेल जिला कार्यकारिणी सदस्य अमित सिंह रीवा जोन प्रभारी रामचरण सोनी प्रदेश प्रवक्ता आनंद मंगल सिंह वरिष्ठ नेता विवेक सोनी जिला अध्यक्ष सीधी कर्णराज सिंह जिला संगठन मंत्री विद्याचरण शुक्ल जिला सचिव मंच पर मौजूद रहे। विधानसभा चुनाव की तैयारी  नगरी निकाय चुनाव से मध्यप्रदेश में धमाकेदार एंट्री करने वाली आम आदमी पार्टी अब मध्यप्रदेश में मिशन 2023 में जुट गई है। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी-कांग्रेस तो तैयारियां कर रही है। वही इस बार तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी दोनों पार्टियों की चुनावी रणनीति का हिस्सा है। क्योकिं प्रदेश के दोनों प्रमुख दल के अलावा अब आम आदमी पार्टी ...

गुजरातः PM मोदी के दौरे से पहले कच्छ के मधापार में हिंसा, युवक की हत्या के बाद धार्मिक स्थल और दुकानों में तोड़फोड़

चित्र
   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार (आज) से दो दिन के गुजरात दौरे से पहले कच्छ के भुज कस्बे के मधापार गांव में हिंसा का मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवक की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई. जानकारी के मुताबिक दूध की फेरी करने वाले युवक परेश राबारी की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक़ आपसी रंजिश के चलते युवक पर बाजार में हमला किया गया. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए भुज स्थित एक अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक भुज के बाहरी इलाके मधापार के रबारी समुदाय के लोग परेश रबारी की हत्या से भड़क गए. युवक के अंतिम संस्कार से लौटने के बाद गुस्साई भीड़ ने दुकानों और धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की. हालांकि स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया. कच्छ-पश्चिम के पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. इस बारे में फिलहाल इससे ज्यादा कुछ भी नहीं बता सकते. पुलिस के मुताबिक हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल भेजा गया. मौके पर एसपी, डिप्टी एसपी समेत बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी तैनात हैं. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के कड...

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड

चित्र
   नई दिल्ली के केशवपुरम थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सनकी आशिक ने बदमाश के साथ मिलकर शादीशुदा महिला टीचर के चेहरे पर ब्लेड से कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. टीचर की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के समय वह आरोपी के बच्चे को ऑनलाइन क्लास देती थी. इसके बाद टीचर से नजदीकी बढ़ाने के लिए आरोपी अपने बच्चे के साथ टीचर के घर आने जाने लगा. कुछ दिन बाद उसने अपने प्यार का इजहार कर दिया. लेकिन महिला ने ऑफर ठुकरा दिया और उसके बच्चे को पढ़ाना बंद कर दिया. इसके बावजूद आरोपी महिला पर जबरन साथ रहने का दबाव डालने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा. इससे तंग आकर पीड़िता ने दो माह पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद टीचर ने एक बार आरोपी की जमकर चप्पलों से पिटाई भी की. इससे खफा होकर आरोपी ने टीचर को सबक सिखाने का प्लान तैयार किया. बुधवार शाम एक बदमाश को लेकर आया और टीचर पर ब्लेड से हमला कर फरार हो गया.  पीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह अपने घर के ...

370 हटाने वालों से बना लिए संबंध? कांग्रेस तोड़कर निकल गए', आजाद पर जमकर बरसे दिग्विजय सिंह

चित्र
   कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद से गुलाम नबी आजाद पर चौतरफा हमला जारी है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आजाद के फैसले को 'विश्वासघात' करार दिया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि आजाद पार्टी को जोड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह कांग्रेस को तोड़कर बाहर निकल गए। उन्होंने अपने ट्विटर पर जारी एक वीडियो बयान में कहा, ‘‘हो सकता है कि आपके (आजाद) उन लोगों के साथ संबंध जुड़ गए हों, जिन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया है। हो सकता है आपके उन लोगों के साथ मधुर संबंध हो गए हों। आपने लिखा कि भारत जोड़ो अभियान न चलाकर कांग्रेस जोड़ो अभियान चलाना चाहिए, वो भी उस वक्त जब आप स्वयं कांग्रेस पार्टी तोड़कर निकल गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुलाम नबी आजाद जी को कांग्रेस ने संगठन व सरकार में अनेक बार कई पदों से नवाजा। 2 बार लोकसभा सांसद बनाया, जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनाया। चुनाव की हार जीत से बचाकर 5 बार राज्यसभा सदस्य बनाया, उसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी, मुझे इस बात का बड़ा दुख है!’’ उन्होंने कहा, ...